मीडियाटेक लाएगी हीलियो G70Tऔर G70 प्रोसेसर, बजट गेमिंग फोन में देखने को मिलेंगे

पबजी और फोर्टनाइट जैसे हैवी स्मार्टफोन गेम्स की पॉपुलैरिटी के बाद प्रोसेसर कंपनियां अब डेडिकेटेड गेमिंग चिपसेट पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। चिपसेट कंपनी मीडियाटेक जल्द ही मीडियाटेक हीलियो G70 और हीलियो G70T जैसे दो दमदार प्रोसेसर लॉन्च करेगी, जिन्हें खासतौर से बजट गेमिंग स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इनसे सस्ते गेमिंग फोन में फास्ट और स्मूद गेमिंग का मजा लिया जा सकेगा। हीलियो G70 सीरीज प्रोसेसर से कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G और 765G जैसे चिपसेट को चुनौती देगी।


हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी से लैस होगा चिपसेट




  1.  


    इसमें चार ऑक्टा-कोर सीपीयू मिलेंगे। यह चारों कोर्टेक्स ए55 1.5 गीगाहर्ट्ज क्लॉक रेट पर काम करेंगे। चिपसेट हाइपर इंजन गेम टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी का कहना है कि अपने इंटेलीजेंट नेटवर्किंग और रिसोर्स मैनेजमेंट के जरिए यह फास्ट और स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस देंगे।


     




  2.  


    बेहतर परफॉर्मेंस के लिए यह चिपसेट L3 कैशे मेमोरी और 8 जीबी तक का रैम सपोर्ट करेगा। ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें 820MHz मैक्सिमम फ्रीक्वेंसी वाला ARM माली जी52 ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा, जो यूजर के गेमिंग की जरूरतों को पूरा करेगा।


     




  3.  


    फोटोग्राफी की बात करें तो यह चिपसेट 48 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन वाले सिंपल कैमरा और 16 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन वाले डुअल कैमरा को सपोर्ट करेगा। इसमें 30fps के साथ 2K वीडियो रिकॉर्डिंग और 60fps पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा।


     




  4.  


    चिपसेट में सिंगल और डुअप कैमरा बुकहे, मल्टी फ्रेम नॉइस रिडक्शन, एआई स्मार्ट फोटो एल्बम, EIS जैसे फीचर्स सपोर्ट करेगा। यह 2520×1080 पिक्सल तक के डिस्प्ले रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई5, डुअल 4जी, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलेगा। हालांकि इसमें 5जी सपोर्ट नहीं मिलेगा।